गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ ब्लॉक के पल्ला गांव में भू-धंसाव से प्रभावितों के विस्थापन और पुनर्वास की मांग की गई है। पल्ला-जखोला के प्रधान लक्ष्मी देवी, वन पंचायत सरपंच उमा देवी, लंगसी के प्रधान विनोद भंडारी, जखोला के बीडीसी मेम्बर मुकेश सेमवाल, ढाक के प्रधान मोहन बजवाल, सुभाई के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल, अशोक कुमार, दर्शन लाल, प्रेम लाल, नारायण प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य रमा राणा, भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अंबेडकर गांव पल्ला में अनुसूचित जाति के 33 परिवारों पर भू-धंसाव का कहर टूट पडा है। इस कारण आवासीय मकानों में दरारे आ गई है। गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की भूमि भी भू-स्खलन की जद में आ गई है। इससे उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि पल्ला गांव के नीचे विष्णगाढ़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टनल का काम किया जा रहा है। इससे भू-धंसाव होने से ग्रामीण संकट में घिर गए है। उन्होंने प्रभावित परिवार के विस्थान और पुनर्वास की मांग करते हुए भूमि और भवन का मुआवजा देने का आग्रह किया है। ज्ञापन की प्रति राजस्व मंत्री, प्रमुख सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, नेता प्रतिपक्ष तथा बदरीनाथ विधायक को भी भेजी गई है।


