गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के फरकिया गांव के अनुसूचित जनजाति के ग्रामीणों की पट्टे की भूमि को बीआरओ की ओर से सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया गया था लेकिन वर्तमान समय तक ग्रामीणों को उसकी क्षतिपूर्ति नहीं मिली है जिसको लेकर गुरूवार को ग्रामीण जिलाधिकारी चमोली से मिले तथा क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की है।
पैनखंडा पर्वतीय जनजाति उत्थान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंवार का कहना है कि फरकिया गांव के अनुसूचित जनजाति के भूमिहीन परिवारों को सरकार की ओर से पट्टे पर भूमि दी गई थी लेकिन बीआरओ की ओर से सड़क चौड़ीकरण के लिए इस भूमि को काट दिया गया। जिससे यहां पर निवासरत परिवार एक बार फिर से भूमिहीन हो गये है। उन्हें बीआरओ की ओर से किसी प्रकार से क्षतिपूर्ति नहीं दी गई है। जिससे यहां निवासरत परिवार फिर से भूमिहीन हो गये है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए उन सभी परिवारों को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है जिनकी भूमि को सड़क चौड़ीकरण के लिए काट दिया गया है। इस मौके पर मदन लाल, बसंती देवी, देवेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।