देहरादून : आखिरकार उत्तराखंड सरकार की गुहार रेलवे ने सुन ली है। उत्तराखंड सरकार ने रेलवे को ₹50 लाख एडवांस किराया जमा कराने के बाद कुछ विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था, जिसको हरी झंडी नहीं मिल पाई थी। लेकिन, अब रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से उत्तराखंड लाने का प्रयास सफल हो गया है। कल से उत्तराखंड के लिए विशेष ट्रेन चलेंगी। कल यानी 11 मई को सुबह गुजरात के सूरत से 4 बजे कुमाऊंं मण्डल के लोगोंं को लेकर ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना होगी।
साथ ही 12 मई को सूरत से एक और ट्रेन हरिद्वार के लिए संचालित होगी जो गढ़वाल मंडल के लोगोंं को लेकर आएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रेन संचालित होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। वहींं, गुजरात के लोगों का आभार जताया, उत्तराखंड आने के लिए वहां फंसे लोगों के लिए व्यवस्थाएं जुटाई।
Discussion about this post