कोटद्वार / गढ़वाल : उत्तराखंड विकास पार्टी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से लघु पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशकों एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए उत्तराखंड में नई नीति बनाने की मांग करती है।
उत्तराखंड विकास पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड की संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को लघु एवं मध्यम पत्र-पत्रिकाओं द्वारा ही सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा रहा है। बड़े अखबार के प्रकाशक पहाड़ की वास्तविक स्थिति और संस्कृति के संबंध में बहुत ज्यादा विस्तार से आम जनता को नहीं बता पाते हैं। छोटे एवं मध्यम पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से आम जनता को गढ़वाल और कुमाऊं के वीर पुरुषों, संस्कृति एवं इतिहास की सही व सटीक जानकारी प्राप्त होती है। इन पत्रिकाओं के माध्यम से सांस्कृतिक एवं सामाजिक धरोहरों को जानने एवं सहेजने की भी प्रवृत्ति आम जनता में विकसित होती है।
गढ़वाल एवं कुमाऊँ की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए एवं अगली पीढ़ी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए लघु पत्र-पत्रिकाओं का जिंदा रहना बेहद आवश्यक है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी ऐसी पत्र पत्रिकाएं वर्तमान सरकारी नियमों एवं अपेक्षाओं का पालन कर पाने में असमर्थ हैं इसलिए वह सूचना विभाग में सूचीबद्ध नहीं हो पाती हैं । इसलिए उत्तराखंड विकास पार्टी का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुरोध है कि इन पत्र-पत्रिकाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए अलग से नीति लाई जाए ताकि व्यवसाय वाद की होड़ के बीच इन पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से गढ़वाल एवं कुमाऊँ की संस्कृति को सहेजा जा सके।



Discussion about this post