देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज अपनी एम्बुलैंस मोबाइल सेवा के माध्यम से कौलागढ़ व पश्चिम पटेलनगर में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया वे आज पश्चिम पटेलनगर में पिछले 26 दिनों से निरंतर गुरुद्वारा श्री हरिकृष्ण साहेब में लंगर की सेवा कर रहे सेवादारों से मिलने भही पहुंचे व अपनी सेवा प्रस्तावित की। आज प्रातः कौलागढ़ के प्रमुख कांग्रेस नेता विपुल नौटियाल ने फोन द्वारा कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना को सूचित किया कि कौलागढ़ में काफी लोग ऐसे हैं जो ध्याड़ी मजदूरी कर के जीवन यापन करते हैं और उनके पास राशन समाप्त हो गया है। उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने स्वयं अपनी ऐम्बुलेंस सेवा से कौलागढ़ पहुंच कर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई।
उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य भर में कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन सभी विभाग पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ समन्वय बना कर अपने अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्यभर में तीस से ज्यादा स्थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किचन चलाये जा रहे हैं जहां से अब तक लाखों पैकेट पके हुए भोजन के लोगों को उपलब्ध करवाए गए हैं और इसी प्रकार सूखा राशन भी लाखों की संख्या में अब तक पार्टी के साथी बांट चुके हैं। उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के यह निर्देश हैं कि राहत और भोजन का काम लगातार चलता रहेगा।
Discussion about this post