देहरादून : देशभर में फंसे उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो अपने वाहनों से वापस उत्तराखंड आना चाहते हैं. उनको घर वापसी के लिए पास बनाना होगा, जिसके लिए लिंक भी जारी किया गया है. वापस आने के इच्छुक http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पर आवेदन कर ई-पास बनवा सकते हैं।
जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि प्रशासन इस समय लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद में जुटा है। इसके लिए लगातार ई-पास भी जारी किए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के लोग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। ई-पास के लिए आवेदन करने के लिए http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फार्म में नाम, वाहन नंबर, फोन नंबर, पता, ई-मेल आईडी के साथ ही अन्य जानकारियां भी देनी होंगी। इनके सत्यापन के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।
Discussion about this post