देहरादून : भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा 20-राजपुर रोड (अजा), एवं 21- देहरादून कैन्ट से निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल का अवलोकन किया गया। विधानसभा राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजान दास रूपये 239155, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार रूपये 64258, डिम्पल 181631, बिल्लु बाल्मिकि रूपये 10007, विजय कुमार रूपये 6482, रामू राजौरिया धनराशि रूपये 7932, धन सिंह रूपये 5482, अमर सिंह स्वेडिया रूपये 5212, कमलेश माथुर रूपये 16252 व्यय किए गए हैं।
विधानसभा देहरादून कैन्ट से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर रूपये 459979, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकान्त धस्माना रूपये 902020, अनिरूद्ध काला रूपये 77955, राकेश पाठक रूपये 82057, रविन्द्र सिंह आनन्द रूपये 10492, विनोद असवाल रूपये 10212, मौहम्मद सलीम रूपये 10852, सुश्री गीता चन्दोला रूपये 30182, दिनेश रावत रूपये 14262, नन्द किशोर सेमवाल रूपये 15170, सचिन क्षेत्री रूपये 10212 व्यय किया गया तथा कैन्ट क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जसपाल सिंह द्वारा अपने व्यय लेखा का पंजिका का प्रथम निरीक्षण में अनुपस्थित रहे, जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
व्यय लेखा निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यय/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण /वित्त निंयंत्रक आबकारी मुख्यालय सुनील कुमार रतूड़ी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, सहायक लेखाकार भरत सिंह, ब्रहम्दत्त जोशी, प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा देहरादून कैन्ट बिशन सिंह कुमई, चन्द्रशेखर जोशी, भूवन चन्द्र जोशी, नितिन नेगी, राजेश्वर सहित सम्बन्धित कार्मिक प्रत्याशियों के अभिकर्ता उपस्थित थे।


