देहरादून : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति को लेकर आज विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सड़क निर्माण में आड़े आ रहे भूमि हस्तांतरण और फारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों पर डॉ. रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फारेस्ट क्लीयरेंस के 6 मामले वन विभाग में लंबित पड़े हैं। जिन पर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
डॉ. रावत ने बताया कि पौड़ी जनपद में लोक निर्माण विभाग के तीन डिवीजनों के अंतर्गत तकरीबन 186 किलोमीटर सड़कों का डामरीकरण एवं 151 किलोमीटर पुरानी सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। जबकि इसके तहत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत 27 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। जिनमें पौड़ी-खिर्सू-श्रीनगर मोटर मार्ग, ऊफरैंखाल-सरांईखेत मोटर मार्ग, पाबौं-बिसड मोटर मार्ग, चिपलघाट-नैनीधार मोटर मार्ग, श्रीनगर-बैजरों मोटर मार्ग सहित अन्य मोटर मार्ग शामिल है। जिनके लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है।
बैठक में सचिव पीडब्ल्यूडी आर. के. सुधांशु, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरि ओम शर्मा, अधीक्षण अभियंता पौड़ी राजेश शर्मा, अधिशासी अभियंता पाबौं खंड दिनेश मोहन गुप्ता, अधीशासी अभियंता बैजरों आदर्श गोपाल, अधीशासी अभियंता श्रीनगर डी.सी.नौटियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



Discussion about this post