दून के स्कूलों के छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : देहरादून शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हाल ही में ‘डेली वर्ल्ड इंटरनेशनल क्विज़ कॉम्पिटिशन 2020’ में भाग लिया। यह प्रतियोगिता वर्चुअल एरा द्वारा आयोजित की गई थी जिसके परिणाम आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर घोषित किए गए।
6-10 आयु वर्ग में, तन्मय तिवारी ने 96% अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान तुषार अग्रवाल, नक्षत्र और वेदांत ने 95% स्कोर करके हासिल किया वहीँ तीसरा स्थान 93% अंक हासिल कर कार्तिकेय, तनुश, हसीनी, जसलीन, वैष्णवी और आदर्श को मिला। इसी तरह, 10-15 आयु वर्ग में, पहला स्थान प्रुनजॉय, शिवा, अनंत, मान्या, आर्यन कुमार और अखिलेश ने 87% स्कोर करके हासिल किया। दूसरा स्थान 85% स्कोर करके आर्यन कुमार, प्रशांत, गर्विता और गुरकीरत को मिला।
15-18 आयु वर्ग में, मोहित और तनुश ने 95% स्कोर करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरा स्थान आस्था, आयुष और हंस ने 92% स्कोर कर हासिल किया। तीसरे स्थान साक्षी, दीपाली, प्राची और नवीन ने 90% हासिल कर प्राप्त किया। 18+ श्रेणी में, अनुराग, नेल्लुरु, ललित कुमार, सौम्या और हरप्रीत ने 93% हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान नरेश, विनय, प्रतीक, देबोत्तम और अमन ने 90% स्कोर करके हासिल किया।
सभी चार श्रेणियों के कुल 40 विजेताओं की घोषणा आज की गई। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। क्विज में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागी उत्तराखंड सहित देश के 16 राज्यों में से थे।
Discussion about this post