देहरादून : क्राइम कन्ट्रोल एंड रिसर्च संगठन के द्वारा समाजसेवी योगेश राघव को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्कृष्ट कार्य करने तथा 40 प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सहयोग किया और सैकडों जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री का वितरण करने एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से और एक दिव्यांग परिवार को गोद लेने और विगत कई वर्षों से प्राईवेट स्कूलो की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने और निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल ने स्वयं योगेश राघव के घर पहुँच कर फूल मालाओ एवं शॉल ओढाकर कोरोना योद्धा सर्टीफिकेट योगेश राघव की माता उर्मिला राघव के द्वारा ही कोरोना योद्धा सम्मान देकर सम्मानित किया ।
योगेश राघव ने कहा कि यह उनके लिए अति गौरवपूर्ण क्षण था । यह सम्मान उन्हे उनकी माता उर्मिला राघव तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल से प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । कोरोना योद्धा सम्मान के लिए समाजसेवी योगेश राघव ने क्राइम कन्ट्रोल एंड रिसर्च संगठन का आभार व्यक्त किया ।



Discussion about this post