देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना महामारी से सजग रहने के लिए विधानसभा के सभी सदस्यों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। साथ ही अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
बता दें कि 21 अप्रैल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष व विधान परिषद के सभापतियों से कोरोना महामारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की थी, इस कांफ्रेंस के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सभी विधानसभा अध्यक्षों से यह आह्वान किया गया कि अपने राज्य के सभी विधानसभा सदस्यों से ऐप को डाउनलोड करने की अपील करें।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी नागरिकों से भी विशेष अपील की है कि आरोग्य सेतु एप को स्वयं डाउनलोड कर सभी को इसके लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि आरोग्य सेतु एप अपने आसपास आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में सावधान करता है साथ ही संक्रमण के खतरे को चेताने के लिए चेतावनी भी देता है.
Discussion about this post