देहरादून : बद्रीनाथ धाम को विकास मॉडल के रूप में विकसित करने को लेकर प्रश्नचिह्न लगाने से कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा उत्तराखंड की जनता के सामने उजागर हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान की निंदा की।
साथ ही विपिन कैंथोला ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व हमेशा से ही राज्य विरोधी व विकास विरोधी रहा है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बयान दर्शाता है कि कांग्रेस व उसके नेता उत्तराखंड के विकास व विकास कार्यो के लिए कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से उत्तराखंड राज्य निर्माण की विरोधी रही है। अब बद्रीनाथ जी के विकास मॉडल का भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा जिस प्रकार आज केदारनाथ धाम का विकास हुआ है। वहां पर नए सिरे से शिव नगरी को भव्य रूप से बनाया गया। उसी की तर्ज पर प्रधानमंत्री जी बद्रीनाथ धाम का विकास मॉडल तैयार करवाना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा इस विकास मॉडल का विरोध करना बेहद ही निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि अब साफ हो चुका है कि कांग्रेस के नेता केवल विरोध के लिए विरोध करते हैं, उन्हें विकास कार्यों का फायदा नहीं दिखता, जो कि इस राज्य के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस की सोच आज संकुचित होती जा रही है, कांग्रेस के आला नेताओं पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस के आला नेताओं को बाहर खुले में जनता के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए एसी की आवश्यकता पड़ती है। जिस पार्टी के नेताओं को खुले में कार्यक्रम करने से दिक्कत होती हो और जनता के लिए कराये जा रहे विकास कार्यों पर भी एतराज हो तो ऐसी पार्टी का अब उत्तराखंड में कोई काम नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काम अब केवल और केवल विकास कार्यों में अवरोध करने के अलावा कुछ नहीं रह गया है। इससे साफ हो गया है कि अब कांग्रेस का पूरा नेतृत्व असमंजस की स्थिति में नजर आ रहा है।
Discussion about this post