देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की तहरीर पर किया गया है। 6 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मामले में पंकज ढौंडियाल, शरत कैंतूरा, नरेंद्र मेहता, नवीन भट्ट, कुलदीप पवांर और कमल सिंह नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सभी आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 25, आईपीसी की 120-बी, 469, 505 और सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अनियम की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Discussion about this post