बाजपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना का एक और केस मिला है। ये एक ट्रक ड्राइवर है, जो पंजाब से लोहा लेकर बाजपुर पहुंचा था। पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही उसे दुकान पर पहुंचने से पहले ही बाजार में रोक लिया गया और शहर से बाहर एकांत में ले जाकर पूछताछ की गई।
फिलहाल एहतियातन पूरे बाजार को सेनिटाइज किया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि वह पंजाब से बाजपुर आते समय कहां-कहां रुका और किस-किस के संपर्क में आया है। ट्रक चालक के साथ उसका पालतू कुत्ता भी था। उसे भी उसके साथ ही आइसोलेट किया जाएगा। ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है।
Discussion about this post