posted on : जुलाई 29, 2021 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । डॉ. पी. डी. बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था । जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । ऑनलाइन योग प्रतियोगिता में दीप्ति पसबोला बीकॉम फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने प्रथम पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रोफेसर जानकी पवार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान महामारी से बचाव के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है भारत में जहां पर विश्व की सर्वाधिक दूसरी जनसंख्या निवास करती है वहां पर वास्तव में योग ईश्वरीय वरदान है जो लोगों को रोग मुक्त रखने में असरदार है । उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि योग को निरंतर दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर प्रतिदिन योगाभ्यास करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किशोर सिंह चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर सीमा चौधरी, डॉ महंत मौर्य, डॉक्टर अभिषेक गोयल, डॉक्टर देवेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे ।
Discussion about this post