पुरोला (उत्तरकाशी): कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कंडियाल गांव (रामा सिरांई) में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रशासक एवं निवर्तमान अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों और पूर्व छात्रों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। बिजल्वाण ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाने के साथ-साथ पूर्व छात्रों को अपनी स्मृतियों से जोड़ने और विद्यालय के विकास में योगदान देने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें लोकगीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय में अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्राओं को प्रेरित किया।
दीपक बिजल्वाण ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी शिरकत की। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और इसी तरह भविष्य में भी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।


