posted on : जुलाई 6, 2023 4:57 अपराह्न
श्रीनगर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने कहां कि भाजपा सरकार जहां उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस के साथ ही माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अपनी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के लिए पीठ थपथपा रही है तो वही उत्तराखंड के अंदर उनके सभी दावे खोखले नजर आते हैं यहां प्रदेश सरकार खुद मोदी और योगी की उपलब्धियों का माखौल उड़ाते हुए नजर आते हैं। प्रदेश में जहां अंकिता हत्याकांड जैसे निर्मम अपराध के लिए सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने में अक्षम नजर आ रही है तो वहीं प्रदेश में व्याप्त घोटाले युवा बेरोजगारों के साथ छलावा कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का कार्यकाल पूरी तरह से खोखली बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है। पौड़ी बस स्टेशन 23 वर्षों से निर्माणाधीन है लेकिन अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कब यह बस स्टेशन तैयार होगा। जनपद पौड़ी के अंदर ग्रामीण व शहरी मुख्य संपर्क मार्गों की स्थिति बड़ी खस्ताहालत है रोड की नालियां इसकदर बंद पड़े हुए हैं। जिला चिकित्सालय की बदहाल स्थिति के लिए डबल इंजन की सरकार फेल।भाजपा के राज में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है। जनता प्रदेश में सरकार की नाकामियों का जवाब आगामी निकाय तथा लोकसभा चुनाव में जरूर देगी

