उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): नशा मुक्ति जागरूकता समिति डुन्डा के द्वारा उप जिला अधिकारी आकाश जोशी को उनके विदाई समारोह पर समिति के द्वारा शाल भेंट कर व नशा मुक्ति क्रॉस कंट्री दौड़ में सहयोग हेतु उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि आपके कार्यकाल के दौरान आपकी मृदुभाषी व जनता के बीच सरल संवाद और करोना महामारी के दौरान आपके द्वारा किए गए सुव्यवस्थित कार्य एवं गांव गांव व जन जन तक वैक्सीनेशन व जन जागरूकता का करवाने में आप के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस समारोह में समिति के अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवान, संरक्षक सुनीता नेगी ग्राम प्रधान वीरपुर,सचिव नत्थी लाल घलवान, संदीप गुसाईं आदि उपस्थित थे।



