posted on : मई 19, 2022 1:19 अपराह्न
रूडकी : ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 10 दिवसीय डेयरी फार्म एवं वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीतपुर में किया गया. जिसमें गीता कपूर एवं एनएस गिरी द्वारा 28 महिला प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया. डेयरी विकास विभाग योजनाओं की जानकारी देते हुए दुग्ध निरीक्षक एवं प्रभारी p&i सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए डेरी मुख्य व्यवसाय हैं और अधिक दूध उत्पादन करने के लिए अच्छी नस्ल का दुधारू पशु की आवश्यकता होती है. इसके लिए एनसीडीसी योजना के द्वारा 25% अनुदान पर पांच पशुओं के लिए 407000 रुपए तथा तीन दुधारू पशुओं के लिए 247000 रुपए का ऋण संबंधित बैंक से उपलब्ध कराया जाता है. संतुलित पशु आहार के लिए आंचल संतुलित पशु आहार तथा हाई एनर्जी संतुलित पशु आहार पर ₹400 प्रति कुंटल का अनुदान दिया जाता है मीनल पिक्चर तथा साइलेज 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया जाता है पशुओं के आंतरिक परजीवी एवं बाहरी परजीवी की दवाई निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है बीमारियों के उपचार के लिए ₹50 की लेवी पर पशु उपचार एवं औषधि किया जाता है.
दुग्ध निरीक्षक सहदेव सिंह पुंडीर ने बताया कि दुग्ध सहकारी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण हेतु सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लाल कुआं में निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है दूध उत्पादकों को दूध की गुणवत्ता वसा एवं वसा रहित ठोस के आधार पर मूल्य प्राप्त हो इसके लिए दूध उत्पादक सहकारी समितियों पर डीपीएम सी यू निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं दूध मूल्य प्रोत्साहन के रूप में ₹4 प्रति लीटर की दर से उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत वर्षों से दिया जा रहा है जिसको ₹5 प्रति लीटर किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा की गई थी तथा दूध समिति सचिवों को भी 50 पैसे प्रति लीटर उत्तराखंड सरकार द्वारा दिया जाना है दूध मूल्य साप्ताहिक रूप से समितियों के खाते में भेजा जाता है प्रशिक्षणार्थियों ने दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पीतपुर शुरू करने के लिए सचिव का चयन किया एवं सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही स्वरोजगार योजना की प्रशंसा की महिला डेयरी विकास की पर शिक्षिका कृष्णा शर्मा द्वारा सहकारी दुग्ध समिति की संपूर्ण प्रक्रिया के जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गईl


