उत्तरकाशी। यमुना वैली के राणा चट्टी क्षेत्र में बरसाती गदेरे का जलस्तर बढ़ने और कुछ घरों में मलबा घुसने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मौके पर राहत-बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य एजेंसियों की टीमें आवश्यक संसाधनों के साथ भेज दी गई हैं।
स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी संबंधित विभागों को हालात पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने हर्षिल, धराली, स्यानाचट्टी व आसपास के क्षेत्रों में सभी राहत व बचाव दलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।


