कोटद्वार : डैफोडिल पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एक दिवसीय शिविर मे स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत कण्वाश्रम में स्थित मालन नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत डैफोडिल पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एक जन जागृति रेली को मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l रेली कण्वाश्रम स्थित आस-पास के क्षेत्र से होकर मालन नदी में गई जहां डैफोडिल पब्लिक स्कूल की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवियों ने नदी में व्याप्त कूड़ा कचरा को साफ किया जिसमें वहां की जनता ने भी पूर्ण सहयोग किया l
एक दिवसीय शिविर में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बच्चों को स्पर्श गंगा के महत्व को समझाया और कहा कि स्पर्श गंगा अभियान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की एक महत्वपूर्ण परियोजना थी जिसका उद्देश्य गंगा एवं उसकी सहायक नदियो, प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई के साथ ही पर्यावरण तथा संस्कृति के संरक्षण सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन तथा आपदा प्रबंधन का ज्ञान जन तक पहुंचाना है l
विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर ने स्पर्श गंगा अभियान के लिए सभी स्वयंसेवकों को स्पर्श गंगा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर स्वयंसेवक कार्तिक कंडवाल, अमित स्वरूप, शिवांशी रावत नामी खिलाड़ी अंश उपाध्याय, नैतिक, शिवम, प्रत्यूष,सुहानी पटवाल आदि स्वयंसेवियों ने स्पर्श गंगा अभियान में हिस्सा लिया l


