posted on : अप्रैल 22, 2024 5:11 अपराह्न
कोटद्वार। साईबर सैल कोटद्वार ने रामनगर के भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी मदन जोशी को बुधवार को साईबर सैल कोटद्वार में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है। भाजपा नेता मदन जोशी को दिए गए नोटिस में साईबर सैल कोटद्वार की ओर से कहा गया है कि साईबर सैल को दिए गए प्रार्थना पत्र में आपके द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आपने रामनगर में किसी अन्य के भवन को गढ़वाल से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का बताते हुए उसमें लकड़ी चुराकर लगाने के आरोप लगाए हैं। नोटिस में साईबर सैल कोटद्वार ने मदन जोशी को आगामी बुधवार को सुबह 10 बजे साईबर सैल में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। साईबर सैल में उपस्थित न होने पर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।


