चमोली। एक छोटी सी तकनीकी भूल किसी के लिए बड़ी आर्थिक चिंता बन सकती है, लेकिन समय पर की गई शिकायत और पुलिस की तत्परता से राहत भी मिल सकती है। ऐसा ही एक मामला चमोली जनपद में सामने आया, जहां साइबर सेल की सक्रियता से गलत खाते में ट्रांसफर हुई 50,000 रुपए की धनराशि पीड़ित को सुरक्षित वापस दिलाई गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय गोपेश्वर में कार्यरत मुख्य फार्मेसिस्ट अधिकारी गोपाल लाल आर्य कुछ दिन पूर्व अपने एक परिचित को 50,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे थे। तकनीकी त्रुटि के चलते यह राशि किसी गलत खाते में स्थानांतरित हो गई। बड़ी रकम गलत खाते में चले जाने से वे स्वाभाविक रूप से अत्यंत चिंतित हो गए।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गोपाल ने बिना समय गंवाए साइबर सेल चमोली में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अंकित पोखरियाल, हेड कांस्टेबल दीपक कुकरेती, कांस्टेबल चंदन नागरकोटी एवं कांस्टेबल राजेन्द्र रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की।
साइबर सेल टीम द्वारा संबंधित बैंक एवं खाते से समन्वय स्थापित कर पत्राचार और आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया अपनाई गई। टीम के त्वरित और समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप पूरी ₹50,000 की धनराशि सकुशल पीड़ित को वापस दिला दी गई।
अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित वापस मिलने पर गोपाल लाल आर्य ने साइबर सेल चमोली की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया और पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की।



