posted on : मार्च 20, 2021 9:12 अपराह्न
-
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा बुजुर्ग दम्पत्ति के साईबर ठगो द्वारा ठगी रुपये 2,75,922 की धनराशि करायी वापस
देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज 20 मार्च 2021, संध्या 5:00 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :
- राजेन्द्र नगर देहरादून निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा इन्डिगो एयरलाइन्स मे बुंकिग हेतु सम्पर्क किया गया तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे मोबाइल फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि आपके बी0एस0एन0एल नम्बर की के0वाई0सी0 अपडेट न होने के कारण उक्त बुंकिग नही की जा सकती है । व उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता से के0वाई0सी0 अपडेट कराने की बात कहकर उनके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा गया व शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उक्त ओटीपी प्राप्त कर उनके बैक खाते से रुपये 2,75,922 (दो लाख पिचहत्त हजार नौ सौ बाइस) की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम से कानि पवन कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जानकारी प्राप्त की गयी तो अज्ञात द्वारा शिकायतकर्ता की धनराशि विभिन्न ई-वालेट गेटवे (रोजर-पे,अमेजोन,एटरटेल मनी,फ्लिपकार्ट) में जानी पायी गयी जिस पर कानि द्वारा उक्त ई-वालेट गेटवे के नोडल से पत्राचार करते हुये शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि रुपये 2,75,922 (दो लाख पिचहत्तर हजार नौ सौ बाइस रुपये) वालेट में फ्रीज कराते हुये शिकायतकर्ता के बैक खाते में वापस कराये गये । 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की गयी ।
- गढी कैन्ट देहरादून निवासी एक महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनके बी0एस0एन0एल0 मोबाइल नम्बर की के0वाई0सी0 अपडेट न होने की बात कहकर के0वाई0सी0 अपडेट कराने का बैक खाते व एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उनके खाते से रुपये 20000/-(बीस हजार रुपये) की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम से कानि पवन कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जानकारी प्राप्त की गयी तो अज्ञात द्वारा शिकायतकर्ता की धनराशि ई-वालेट गेटवे फ्लिपकार्ट में जानी पायी गयी जिस पर कानि द्वारा उक्त ई-वालेट गेटवे के नोडल से पत्राचार करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि में से रुपये 5000 (पांच हजार) वालेट में फ्रीज कराते हुये शिकायतकर्ता के बैक खाते में वापस कराये गये । शेष धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो शिकायतकर्ता की शेष धनराशि राजस्थान स्थित बैक खाते में जानी पायी गयी । शिकायतकर्ता को सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर असम राज्य का होना पाया गया प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
- शिमला बाईपास रोड थाना पटेलनगर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपने पुराना सोफा सेट का विज्ञापन OLX पर बेचने हेतु डाला गया था ,जिस पर एक अज्ञात महिला द्वारा उन्हे मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को देहरादून से बताते हुये उक्त सोफा सेट को रुपये 28000/- में खरीदने की बात कहकर शिकायतकर्ता को धनराशि एडंवास के रुप में देने को कहकर गूगल पे पर रुपये 05 की धनराशि भेजी गयी जो शिकायतकर्ता को प्राप्त हो गयी व उसके पश्चात गूगल पे पर लिंक भेजकर शिकायतकर्ता को उक्त लिंक स्वीकार करने को कहा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त लिंक स्वीकार किया गया तो अज्ञात द्वारा उसके खाते से रुपये 50000/-(पचास हजार रुपये) की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी । । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना साईबर क्राईम से उपनिरीक्षक हिम्मत सिह द्वारा की गयी तथा प्रकरण में कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात द्वारा पेटीएम व फोन पे वालेट के माध्यम से प्राप्त कर इंडियन पोस्टर पेमेन्ट बैक खाते में प्राप्त कर उपयोग करना पाया गया उक्त खाते की जानकारी की गयी तो उक्त खाता भरतपुर राजस्थान को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर असम राज्य का होना पाया गया ।प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
- जीएमएस रोड थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को उनके दोस्त का परिचित बताते हुये मदद के नाम पर 1000/- रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में प्राप्त करने की बात कहकर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजकर शिकायतकर्ता से ओटीपी प्राप्त कर उसके खाते से 7929/-(सात हजार नौ सौ उन्नतीस रुपये) निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक हिम्मत सिह द्वारा सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो, अज्ञात द्वारा शिकायतकर्ता की धनराशि एयरटेल पेमेन्ट बैक खाता नई दिल्ली में प्राप्त की गयी जिसे तत्काल फ्रीज कराया गया, तथा संदिग्ध के मोबाईल नम्बरो की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी दिल्ली का होना पाया गया । समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को भेजा गया ।
- नेहरुग्राम थाना रायपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को वोडाफोन कम्पनी से बताते हुये मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता मोबाइल सिम नम्बर के बन्द होने की बात कहकर उसे चालू करने हेतु बैक खाते व एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त की गयी जिसे शिकायतकर्ता द्वारा बता दिया गया जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 16997/-( सौलह हजार नौ सो सत्तानवै रुपये) धोखाधडी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 हिम्मत शाह द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता को अज्ञात द्वारा जिस मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया गया उक्त नम्बर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर पश्चिम बंगाल राज्य का होना पाया गया , शिकायतकर्ता की धनराशि जिस खाते में जानी पायी गयी उक्त खाते की जानकारी की गयी तो उक्त खाता झारखण्ड राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून भेजा गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
- किसी भी रूप में संदेश पर प्रतिक्रिया(कमेन्ट आदि) देने से पहले उसे परख लें (जैसे ई-मेल, एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर)।
- किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
- KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
- किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
- किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
- ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
- किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“किसी भी अन्जान फोन नम्बर पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें”


