गोपेश्वर (चमोली)। भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मदिवस पर खेल विभाग की ओर से बुधवार को सात आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गई।
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक बालक और बालिकाओं की सात आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। 12 वर्ष की आयुव गर्व के बालकों के लिए दो किमी दौड़ में राइका बैरागना के अनमोल बिष्ट ने प्रथम राइका गोपेश्वर के नितिन कन्याल ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के प्रतीक बिष्ट ने तृतीय, प्राप्त किया। अंडर 14 वर्ष के बालकों के लिए तीन किमी दौड़ में जीआईसी बैंरागना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, एसपीवीएम गोपेश्वर के अनुराग फरस्वाण ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट के दीपक कुमार ने तृतीय, अंडर 17 वर्ष के बालकों की पांच किमी दौड़ में जीआईसी बैंरागना के तनिश ठाकुर एवं आयुष फरस्वाण ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा जीआईसी गोपेश्वर के घीरज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक ओपन वर्ग की सात किमी दौड़ में जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा, रितुल परिहार, अमन ठाकुर ने क्रमशः ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह बालिका वर्ग की अंडर 12 वर्ष की दो किमी दौड़ में केन्द्रीय विद्यालय गोपेष्वर की जिया ने प्रथम जीजीएचएस नैग्वाड की यशोरी ने द्वितीय, जीपीएस घुडसाल की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ष की तीन किमी दौड़ में जीजीआईसी गोपेश्वर की कोमल ने प्रथम नैशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की जिया ने द्वितीय, जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी ने तृतीय पर रही। जबकि बालिका ओपन वर्ग की पांच किमी दौड़ में पीजी कॉलेज गोपेश्वर की ऊषा और ईशा बर्त्वाल ने प्रथम और द्वितीय तथा जीजीआईसी गोपेश्वर की अंजु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ के निर्णायक लता झिक्वाण, कमल किशोर सिंह, गोपाल विष्ट, रघुनाथ बुटोला, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, जयदीप झिक्वाण, रमेश पंखोली, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश बिष्ट, बबीता रावत, रश्मि बिष्ट, संगीता नेगी, हेमा नयाल, शिवानी रावत रहे।


