posted on : अगस्त 20, 2022 5:13 अपराह्न
कोटद्वार। जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संत स्टील प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार देर शाम को एक क्रेन चालक की करंट लगने से मौत हो गई। कलालघाटी चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संत स्टील प्राइवेट लिमिटेड में क्रेन चालक उमेद पुत्र श्याम सिंह उम्र 45 वर्ष लगभग जिला बिजनौर निवासी थाना किरतपुर क्रेन चालक के पद पर तैनात था। देर सांय को क्रेन चलाते वक्त करंट लगने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।


