चमोली : जिले के रामणी गांव में रविवार की सुबह अचानक लगी आग से गौशाला जलकर खाक हो गई है। जिससे गौशाला में बंधी एक गाय झुलसने से मर गई है। ग्राम प्रधान रामणी सूरज पंवार ने बताया कि रविवार की सुबह स्थानीय निवासी गंगा देवी की गौशाला में आग लग गई। यहां गौशाला में रखी सूखी घास के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। जिसके चलते आग पर काबू किये जाने तक गौशाला जहां जलकर खाक हो गई। वहीं गौशाला में बंधी दुधारु गाय भी आग से झुलसकर मर गई है। जिस पर उन्होंने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद उप राजस्व निरीक्षण फरखेत हरीश भंडारी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटना का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।