देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1156 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 329494 हो गयी है. प्रदेश में आज 44 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 28371 है तो वहीँ आज 3039 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर 47, चमोली 64, चम्पावत 32, देहरादून 205, हरिद्वार 105, नैनीताल 161, पौड़ी 84, पिथौरागढ़ 74, रुद्रप्रयाग 37, टिहरी 42, उधमसिंहनगर 173 और उत्तरकाशी में 50 मरीज मिले हैं।
देखे विस्तृत रिपोर्ट
[gview file=”https://www.liveskgnews.com/wp-content/uploads/2021/05/2021.05.31-Health-Bulletin.pdf”]



Discussion about this post