posted on : जून 29, 2023 4:00 अपराह्न
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के धुमाकोट थाने में नियुक्त आरक्षी गणेश चन्द्र का आज निधन हो गया। धुमाकोट थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी के मुताबिक आरक्षी गणेश चंद्र को 27 अप्रैल को ब्रेन हेमरेज हुआ था। जहाँ तबियत बिगड़ने पर उसे काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद कल उनका ऑपरेशन हुआ। जहाँ आज आरक्षी गणेश चंद्र का निधन हो गया।


