posted on : जुलाई 29, 2021 5:13 अपराह्न
यमकेश्वर । कांग्रेस मुख्यालय द्वारीखाल चेलूसैण में नव नियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष गुणपाल सिंह नेगी का स्थानीय काग्रेसियों द्वारा फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर काग्रेस कार्यालय चेलूसैण में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया गया । विगत 20वर्षो से विधान सभा यमकेश्वर में बीजेपी उम्मीदवार जीतता आया है परन्तु इस बार हम कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जितायेगे। अपने सम्बोधन में नव नियुक्त अध्यक्ष गुणपाल नेगी ने न्याय पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्ति करने की बात कही तथा माह अगस्त में न्याय पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा। उन्होने सभी को साथ चलने की बात कही । अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा युवाओं को मौका दिया जा रहा है उसी परिपेक्ष में यमकेश्वर विधानसभा में ब्लाॅक अध्यक्ष युवा बनाए गए है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत, निशा बिष्ट महिला अध्यक्ष,मनपुरा देवी कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा श्री हिमांशु रावत ब्लाॅक युवा संगठन अध्यक्ष राजेश बिष्ट अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। संचालन संजीव जुयाल द्वारा किया गया।
Discussion about this post