posted on : अगस्त 6, 2025 4:56 अपराह्न
कोटद्वार । जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद डबराल की पत्नी कविता डबराल का यमकेश्वर के गुमालगांव जिला पंचायत सीट से भारी मतों से विजय प्राप्त करने के बाद कोटद्वार कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनकी जीत को सेवा भावना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि इसी सीट पर उनके पति बिनोद डबराल भी जिला पंचायत सदस्य रहे। वहीं जनमुद्दों के निस्तारण के लिए जनता के बीच मौजूद रहने का लाभ भी कविता डबराल को मिला। मौके पर कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी के थराली में हुई भयावह घटना, मृतक मासूम मयंक और कोटद्वार में टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने से मृत व्यक्तियो की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह गुसाईं, बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, दलीप सिंह रावत, पार्षद – विपिन डोबरियाल, नईम अहमद, श्रीधर प्रसाद बेदवाल एवं नाजमीन, शिवम भूषण शाह और राजा आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


