posted on : अगस्त 30, 2025 10:35 अपराह्न
कोटद्वार । बहुद्देश्यीय मोटर नगर बस अड्डा निर्माण में हीला हवाली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोटर नगर में प्रदेश सरकार व नगर निगम के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बस अड्डा निर्माण सरकार की ढीली कार्यप्रणाली के चलते पूरा नहीं हो पाया है। वक्ताओं ने कहा कि जब कोटद्वार में बहुद्देश्यीय मोटर नगर बस अड्डा निर्माण कार्य आरंभ हुआ था तो जनता में शहर में जाम से निजात मिलने की आस बंधी थी। कहा कि प्रदेश सरकार के लंबे कार्यकाल के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। सरकार एवं नगर निगम न्यायालय का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण न होने से नगर क्षेत्र में जगह-जगह वाहनों की पार्किंग हो रही है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। चेतावनी दी कि मोटर अड्डा बस निर्माण कार्य में तजी नहीं लाई गई तो कांग्रेस जन सहयोग से सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होगी। धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल, वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल, राजे सिंह आर्य, सुनील सेमवाल, श्रीधर वेदवाल, राकेश कुमार और आलम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।


