posted on : अगस्त 20, 2022 5:16 अपराह्न
कोटद्वार । पूरे देश में शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें कांग्रेस सेवादल ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को कोटद्वार में भी वृक्षारोपण किया गया । शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा के नेतृत्व मे कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता घमण्डपुर मे एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाकर फलदार पौधे लगाएं । इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने कहा कि राजीव गांधी विश्व के एकमात्र ऐसे युवा नेता थे जिनका देश मे ही नही विश्व के अन्य देश भी उनका लोहा मानते थे।
कहा कि पूर्व पीएम भारत रत्न राजीव गांधी ने देश को बीसवीं सदी की ओर ही अग्रसर नही किया बल्कि पंचायतों में महिला आरक्षण, मतदाताओ की आयु कम करना तथा देश मे कम्प्यूटर क्रान्ति का आगाज कर देश को विकास की नई दिशा प्रदान की है। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा, सेवादल जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रधान बीरेन्द्र रावत, श्रीधर वेदवाल, शुभलोक रावत, आशुतोष कण्डवाल, उमेश देवरानी, अतुल नेगी, महेश शाह, संदीप रावत, मनोज सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।


