posted on : अगस्त 5, 2021 4:52 अपराह्न
कोटद्वार । प्रदेश में विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आए दिन हड़ताल एवं कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं जिस कारण जनहित के कार्यों पर इनका सीधा असर पड़ रहा है तथा जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए गुरुवार को कॉग्रेस द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की जाए, अतिथि शिक्षकों लंबित वेतन मान 25000 का शासनादेश जारी किया जाए, आशा कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 21 हजार किया जाए जब तक उन्हें राज्य कर्मचारियों का दर्जा नहीं दिया जाता, विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत नियुक्ति प्रक्रिया जारी की जाए । मेडिकल कॉलेजों में नियत दैनिक एवं संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए, विभागों में 15 अगस्त तक पदोन्नतियों का आदेश जारी किया जाए, उपनल कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान व नियमितीकरण किया जाए साथ ही गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप स्मार्टफोन दिए जाए । ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस जनहित में आपसे अनुरोध करती है कि इन फैसलों को अविलंब लागू किया जाए ।


