posted on : अगस्त 20, 2022 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक है। उन्होंने देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन की नींव रखी और स्थानीय स्वराज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत रिजर्वेशन दिलाया। युवा मतदाताओं की 21 वर्ष आयु कम कर 18 वर्ष की आयु में मतदान करने का अधिकार दिया। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश को उन्नत और सम्रिध और अखण्ड भारत के निर्माण के लिए अर्पित कर दिया। गोष्टी में कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर फूल माला चढा श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि अर्पित की।


