उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशन पर जनपद प्रभारियों के जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में आज कांग्रेस प्रभारी विक्रम सिंह नेगी एवं मनमोहन मल्ल ने जिला कांग्रेस उत्तरकाशी की महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सुमन सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रभारियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ संगठन की रूपरेखा सहित कई अहम मसलों पर चर्चा की। यहां संगठन पदाधिकारियों के साथ बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के साथ जनहित के अहम मुद्दों पर प्रखरता से संघर्ष करने की बात कही गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए बतौर प्रभारी विक्रम नेगी ने जिला, ब्लॉक, शहर एवं सभी अनुसंज्ञीक संगठनों के पदाधिकारियों को एकजुटता से संगठन की मजबूती के लिए काम करने का संदेश दिया। इस मौके पर जिला प्रभारी मनमोहन मल्ल ने विस्तृत रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि प्रदेश की जनता आने वाले समय मे निश्चित तौर पर परिवर्तन चाहती है, वर्तमान भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली और निरंकुशता से लोग खासे परेशान है.
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के अभी तक के 04 वर्ष निराशाजनक रहे है, युवा बेरोजगार है, महंगाई चरम पर है, मुख्यमंत्री पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे है, लेकिन ये जीरो टॉलरेंस का राग अलापकर भारी बैलेंस तक पहुंच गये। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमे एकजुटता से इस निरंकुश सरकार के खिलाफ जनमत के मुद्दों को उठाना होगा। इस मौके पर बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा कर आने वाले चुनाव में मजबूती से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वन किया गया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त हुए अनेक पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस और पूर्व विधायक सजवाण की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सेनि. हवलदार राजेश रावत, हवलदार रमेश नेगी, हवलदार खुशहाल सिंह, हवलदार अतर सिंह पंवार, हवलदार प्रवेंद्र सिंह, लांस नायक रविन्द्र पंवार रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष प्रभावती गौड़, प्रदेश सचिव कनकपाल परमार, मनोज राणा, महिला अध्यक्ष मीना नौटियाल, ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, जिला पंचायत जयमाला रौतेला, सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे। मंच संचालन शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़ ने किया।
Discussion about this post