posted on : जनवरी 18, 2025 1:45 पूर्वाह्न
देहरादून: देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने आज नगर निगम के वार्ड नं0 43 गांधीग्राम, वार्ड नं. 44 पटेलनगर एवं वार्ड नं. 45 संजय कालोनी में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत पद यात्रा एवं डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर विरेन्द्र पोखरियाल के साथ पार्षद प्रत्याशी शीला धीमान, अंजू भारती एवं नेहा शर्मा उपस्थित रहीं।