posted on : मई 29, 2022 4:42 अपराह्न
सतपुली । विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत नगर पंचायत सतपुली में कांग्रेस जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा । बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि हर पांच साल में कांग्रेस कार्यकारिणी में बूथ स्तर से लेकर जिला कार्यकरिणी, प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव होते है । जिसके चलते पौड़ी जिले में भी चुनाव सम्पन्न कराये जाने है । जिससे कि नयी ऊर्जा के साथ नयी कार्यकरिणी का निर्माण कर संगठन को मजबूत बनाया जाये ।
बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि पौड़ी जिले में नयी कार्यकारिणी में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओ को मौका मिलेगा और कांग्रेस नये भविष्य की ओर अग्रसर होगी । इस दौरान एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट ने कार्यकारिणी के चुनाव को नयी उम्मीद बताया । इस दौरान कांग्रेस एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगर अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, वार्ड सदस्य आरती पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, अरुणोदय बिष्ट, कल्याण सिंह रावत, चन्द्रमोहन सिंह, जयदीप नेगी, विकास रावत, सुधीर कुमार, रणधीर सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


