उत्तरकाशी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा में शुक्रवार को वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थित में रिबन काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस पांगती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा आदि उपस्थित रहे।
शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जाँच की और आवश्यक परामर्श, उपचार वा निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरियों को काउंसलिंग के साथ – साथ सेनेटरी नेपकिन भी निःशुल्क वितरित किए गए। शिविर में ब्लॉक प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर 30 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया जिन्हें उनके द्वारा 6 माह तक पोषण किट प्रदान की जाएगी।
शिविर में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें 10 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा दिव्यागजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ उठाया।
इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के साथ विश्व सर्पदंश दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं द्वारा सर्पदंश के उपरांत बरती जाने वाली सावधानियों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में आज आर बी एस व आर के एस के की टीमों द्वारा 605 बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच के साथ काउंसलिंग की गई तथा 227 लोगों द्वारा रक्तदान किए जाने हेतु पंजीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद में प्रत्येक दिन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज जनपद में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर डुंडा के अतिरिक्त 04 चिकित्सा शिविर वा दोनों धामों के चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली चिकित्सा इकाइयों जानकीचट्टी, राणाचट्टी, हर्षिल वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोत्री में भी आमजन तथा चारधाम यात्रियों हेतु स्वास्थ्य सेवा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों द्वारा बढ़चढकर भाग लिया गया।


