posted on : अगस्त 24, 2025 10:37 अपराह्न
थराली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कुलसारी पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों से आपदा राहत और बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम धामी ने हर संभव मदद और शीघ्र राहत उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और किसी को भी असहाय नहीं छोड़ा जाएगा।


