posted on : जनवरी 1, 2022 4:01 अपराह्न
हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे हैं. जहां कार्यकर्ताओं ने सीएम में स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने निरंजन पीठाधीश्वर के प्रथम संन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की. यह कार्यक्रम कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान संतों ने सीएम धामी को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गिरी महाराज, महामंत्री हरिगिरि महाराज सहित कई वरिष्ठ संत मौजूद हैं.