गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के देवाल विकास खंड के वाण गांव में लाटू देवता मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाण गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाटू मंदिर में पूजा अर्चनाकर राज्यवासियों की सुख समृद्धि की मनौती मांगी। उन्होंने कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना की घोषणा भी की। रविवार को सीएम धामी वाण में लाटू देवता के कपाटोदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मंदिरों व धार्मिक स्थलों का जीणोद्धार किया जाएगा। नंदा राजरात यात्रा को भव्यरूप से संचालन किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
राजजात यात्रा में पड़ने वाली सड़कों और पैदल रास्तों को दुरुस्त किया जाएगा। पड़ावों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में यूसीसी, भू-कानून लागू किया गया है। चारधाम यात्रा को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सड़कों पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष चार धाम यात्रा में 46 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे। इस बार यात्रा को भव्य रूप देने के लिए जगह जगह स्वास्थ्य कैंप , आपातकालीन हेली सेवाएं दी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय व स्टेडियम, थराली बाढ़ सुरक्षा कार्य करने घोषणा की। इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग अनिल नैटियाल, जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलबीर घुनियाल, डीएम संदीप तिवारी, देवाल ब्लॉक प्रशासक डा दर्शन दानू, भाजपा अध्यक्ष उमेश मिश्रा, नंदादेवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल, समिति अध्यक्ष राकेश कुंवर, लखन रावत, किशन दानू, पूर्व जिपंस कृष्णा बिष्ट, इन्द्र सिंह राणा, हीरा पहाड़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


