posted on : नवम्बर 8, 2022 4:16 अपराह्न
टिहरी : स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के दृष्टिगत राज्य 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला संयुक्त चिकित्सालय बौराड़ी से सांई चौक बौराड़ी तक स्वच्छता अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन एवं नगरपालिका टिहरी के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के मौके पर राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंध शपथ ली गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जनसहभागिता के माध्यम से रैली एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण वाहन को रवाना किया गया। तत्पश्चात् जिला संयुक्त चिकित्सालय बौराड़ी से सांई चौक बौराड़ी तक स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गई।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर बहुत कम समय में स्वच्छता का अच्छा कार्यक्रम किया गया है। जनपद टिहरी से देश-दुनिया में एक नया संदेश जाये, इसमें सभी की भूमिका एवं सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा समस्त जनपदवासियों से अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने नगरपालिका/नगर पंचायत के कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों से कहा कि साफ-सफाई में सहयोग करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु भी लोगों को जागरूक करते रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा, सीएमएस बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, ईओ टिहरी एम.एल. शाह, वार्ड मेम्बर विजय कठैत सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।