देहरादून: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून का निरीक्षण किया। उनके साथ राज्य की माननीय खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्रीको 38वें राष्ट्रीय खेल के सी.ई.ओ अमित कुमार सिन्हा ने खेलों की तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल तैयार हैं और प्रतिभागियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाएं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और शुभारंभ के अवसर पर जिला और ब्लॉक स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग लाइव प्रसारण आसानी से देख सकें। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने का सुनहरा अवसर है। मुख्यमंत्रीने खेल स्थलों के आसपास सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और आगंतुकों के लिए आवागमन, ठहरने, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में ग्रीन गेम्स की थीम पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शुभारंभ के अवसर पर लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा रूट प्लान की जानकारी लोगों तक समय पर पहुंचाई जाए और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि,” उत्तराखण्ड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने यह अच्छा अवसर है। इससे युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा और खेल इन्फ्रास्टक्चर के विकास से राज्य में आगे भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा।”38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, निदेशक खेल प्रशांत आर्य और एसएसपी देहरादून अजय सिंह उपस्थित थे।