posted on : फ़रवरी 7, 2022 3:25 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर में भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूड़ी के पक्ष में प्रचार किया। बाद में रंगोली हाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री धामी लगभग ग्यारह बजे हेलिकॉप्टर से कोटद्वार पहुंचे। उन्होंने कोटद्वार के मालवीय उद्यान से जनसंपर्क अभियान चलाया और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मालवीय उद्यान से मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ बाजार में जनसंपर्क करते हुए बालासौड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में पहुंचे। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड विकास कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। सभी वर्गों को साथ लेकर सरकार ने विकास की अनेक योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि कोटद्वार का विकास रितु खंडूरी कर सकती है इसलिए उन्हें भारी से भारी मतों से विजय बनाएं। इस अवसर पर रितु खंडूरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, पूर्व राज्यमंत्री विरेन्द्र बिष्ट, चन्द्र मोहन जसोला, जंगबहादुर, विरेन्द्र रावत, मनोज कुंडलियां सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


