posted on : जून 20, 2023 4:46 अपराह्न
कोटद्वार। ठगी पीड़ित निवेशकों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से ठगी की रकम को वापस दिलाने की मांग की है। इस संबध में ठगी पीड़ित निवेशकों की ओर से गढ़वाल सांसद को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 उनके भुगतान की गारंटी का अधिकार प्रदान करता है लेकिन इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी इस कानून की लगातार अवहेलना कर रहे है। ज्ञापन में गढ़वाल सांसद से ठगी पीड़ितों की आवाज को संसद में उठाने और सक्षम अधिकारी से उनका भुगतान कराने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के उत्तराखंड संयोजक सुखदेव शास्त्री, अनीता घिल्डियाल, लक्ष्मी बिष्ट, रीना आर्य, दीपा बिष्ट, अनामिका रावत, गजे सिंह और सत्यवती देवी आदि थे।