देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से चल रही सूखी ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 दिसंबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव शुरू होगा, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
4 दिसंबर: पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (4 दिसंबर) को पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड के साथ पाला पड़ने से परेशानी बनी रहेगी।
5 दिसंबर से शुरू होगा बदलाव
गुरुवार (5 दिसंबर) से मौसम करवट लेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
6 दिसंबर: फिर साफ रहेगा मौसम
बर्फबारी के बाद शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा।
7-8 दिसंबर: एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
शनिवार और रविवार (7 व 8 दिसंबर) को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर मौसम बदलेगा। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
सूखी ठंड से राहत, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन हवा में नमी बढ़ने से सूखी ठंड से काफी राहत मिलेगी। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर होगा, क्योंकि सूखी ठंड सांस की तकलीफ और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ाती है।


