चमोली : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पूरे देश में सभी आपने अपने तरीके से देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। जहां सीमा क्षेत्रों से घर लौटे जवानों जहां ड्यूटी पर लौट रहे हैं। वहीं नंदानगर के व्यवसायी इस घड़ी में देश सेवा के लिए अपना योगदान देने को आगे आए हैं। नंदानगर की एसके टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी सुरेंद्र सिंह, नेगी बिज्जू भाई टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी बिज्जू नेगी, और जोशीमठ की उर्गम घाटी से श्री बैकुंठ टैक्सी सेवा के स्वामी दर्शन नेगी ने छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों तक निशुल्क पहुंचाने की सेवा शुरू की है। युवाओं के इस प्रेरणादायक कदम की जानकारी सोशल मीडिया से देते हुए क्षेत्रीय लोग युवाओं की सराहना कर रहे हैं।
© 2017 Maintained By liveskgnews.