थराली / चमोली । चमोली जिले के थराली विकासखंड के ग्वालदम के पास ही आवासीय क्षेत्रों के आस-पास अचानक गुरूवार को एक जंगली बिल्ली का शावक आ धमका जिससे लोग अपने-अपने घरों में जा दुबके। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, वन विभाग की टीम ने पिजड़ा लेकर पहुंची और उसके पिंजडे में कैद कर उसका रेस्क्यू कर किया गया। बाद में उसे पास के ही जंगलों में छोड़ दिया गया। मध्य पिण्डर रेंज के रेंज अधिकारी अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि यह जंगली प्रजाति की एक बिल्ली है जो बिल्ली से बड़ी और लगभग दिखने में गुलदार की तरह ही होती है। जंगल मे रास्ता भटक कर आबादी की ओर आ गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर उसका रेस्क्यू किया गया और पास के ही जंगलों में छोड़ दिया गया है।
Discussion about this post