- चालक वाहन सहित फरार, पुलिस जांच में जुटी
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल मुख्य बाजार से आधा किलोमीटर दूरी पर एक अज्ञात वाहन चालक ने सेलखोला गांव की एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला के सर पर गंभीर चोंटे आयी है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर सांय को देवाल के सेलखोल निवासी 35 वर्षीय राधा पंत पत्नी श्याम पंत कास्तकारी काम के लिए पूर्णा गांव जा रही थी। देवाल-खेता मोटर मार्ग तिराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और महिला छटक कर दूर जा गिरी जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आने से बेहोश हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गई है।